Monday, April 13, 2009

बाएं हाथ चलो

बाएं हाथ चलो

भीड़ सड़क पैर चलती है ,
दायें चलना ग़लती है ।

चाहे करते बात चलो ,
अपने बाएँ हाथ चलो ।

अगर बड़ों के साथ चलो ,
पकड़ उन्हीं का हाथ चलो ।

चोट नहीं तुम खोज ,
सुख से घर जाओगे ।

A poem for tods to learn traffic rules. I dont know where the technology goes but nowadays we are not able to listen these type of poems. Anyway enjoy these beautiful poems.

3 comments:

  1. very good poem and good effort as well .keep it up my dear.
    yours
    dr.bhoopendra

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर..........बधाई

    ReplyDelete
  3. वाह!

    क्या बात है, एक ओर जहाँ अंतरजाल पर साहित्य की बाढ आई हुई है वहीं आपके शिशु-गीत एक ठंडी बयार से हैं.

    हम हमारे ट्रॉफिक सेंस को लेकर बड़े परेशान तो हैं पर कोई भी उसे आगे सुधारने की दिशा में नही काम कर रहा है.

    हार्दिक बधाई.

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete